कोरोना को रोकने के लिए केंद्र का लॉकडाउन फेल-राहुल गांधी
नई दिल्ली,। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीने एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बात करते हुए केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला । । प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी ने 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीतने की बात कही थी। लगभग दो माह 60 बीत चुके हैं। भारत पहला देश है, जो बीमारी के उफान के वक्त लॉकडाउन हटा रहा है। दुनिया के बाकी देशों ने लॉकडाउन तब हटाया, जब बीमारी कम होनी शुरू हो गई थी। राहुल गांधी ने लॉकडाउन को विफल करार देते हुए कहा कि जो लक्ष्य मोदी जी का था, वो पूरा नहीं हुये है।कांग्रेस नेता ने कहा, लॉकडाउन को फेल हो गया, अब हम भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आपके पास प्लान बी क्या है?