खेतासराय पुलिस ने गैगेस्टर में चार को किया गिरफ्तार
जौनपुर के खेतासराय थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 04 अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा अपराध एव अपराधियों की लगातार चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी शाहगजं के पर्यवेक्षण में उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0अधि0 1986 थाना खेतासराय में चल रहे ।
अभियुक्तगण धर्मेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द, जितेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द, सेवालाल विन्द पुत्र जयराम विन्द, हरगुन गौतम पुत्र वंशलाल गौतम निवासीगण जमीन रुधौली थाना खेतासराय जनपद को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, एसआई हररशंकर यादव, आशुतोष गुप्ता सहित कई सहयेागी रहे।