जन-नेता श्री गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयन्ती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं जन-नेता श्री गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयन्ती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने एक संदेश में कहा है कि वर्तमान समय में श्री गोखले भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक थे। अंग्रेजों से भारत को स्वतंत्रता दिलाने की सूत्रपात श्री गोखले के नायकत्व में प्रारंभ हुआ जिसे गांधी जी ने आगे बढाया। उनकी विद्वता और समझ का अंग्रेज भी लोहा मानते थे।
श्री दीक्षित ने नयी पीढ़ी को उनके आदर्श से प्रेरणा लेकर देश के उत्थान में गतिशील रहने के लिए अह्वान किया ।