जब तक प्रवासी कामगारों का पलायन चलेगा तबतक दोपहिया व तीन पहिया वाहनों के एक्सप्रेस-वे पर चलने पर पाबंदी
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टूव्हीलर और थ्रीव्हीलर वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ चार पहिया और भारी वाहनों के संचालन की ही इजाजत दी गई है। लखनऊ में यूपीडा के अधिकारियो की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टूव्हीलर व थ्रीव्हीलर वाहनाें को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।यूपीडा के नोडल अधिकारी रवींद्र गोडबोले ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए दो पहिया और तीन पहिया वाहनों का संचालन रोकने का निर्णय लिया गया है। जब तक प्रवासी कामगारों का पलायन चलेगा तबतक दोपहिया व तीन पहिया वाहनों के एक्सप्रेस-वे पर चलने पर पाबंदी रहेगी। यह आदेश आगरा से लखनऊ तक सभी टोल बैरियरों पर लागू रहेगा।