ग्रामीण सफाई कर्मी से मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

लखनऊ,24 मई। विकास खण्ड बीकेटी की ग्राम पंचायत लुघौली में कार्यरत पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट से सफाई कार्मिकों में असंतोष है। इस सम्बंध में पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ लखनऊ शाखा ने उक्त मामले से उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
 उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा लखनऊ द्वारा इस सम्बंध में बताया गया है कि साथी कर्मचारी शिवकुमार जो की ग्राम पंचायत लुधौली विकास खंड बीकेटी में सफाई कर्मचारी के  साथ २२ मई २०२० को ग्राम पंचायत लुधौली निवासी मो. आमिर व मो. कामिल पुत्र मो. शफी द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य करने के दौरान मार- पीट  की गयी थी। कर्मचारी द्वारा संघ से घटना का संज्ञान लेते हुए  संघ के संरक्षक बसंतलाल गौतम, जिला अध्यक्ष रामकिशन वाल्मीकि व जिला मंत्री मयंक तथा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव नासिर हुसैन द्वारा इटौंजा थाने में पहुंच कर थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में विधिवत घटना से अवगत कराते हुए आरोपित व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई।  थाना अध्यक्ष महोदय  द्वारा एफआईआर दर्ज कराने व कर्मचारी का मेडिकल कराने के निर्देश थाने के अन्य पुलिस के अधिकारियों को दिये गये तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पीसीआर वैन भेजी गई आरोपित फरार चल रहें हैं। इस मौके पर घटना की सूचना पाकर ब्लाक के अन्य सहयोगी कर्मचारी साथी भी थाने पहुंच गये जिसमें दिनेश कुमार, सत्यम,अशोक कुमार ,श्रीनाथ ,श्रअजय कुमार आदी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?