दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ देशद्रोह के तहत मामला दर्ज
नई दिल्ली,दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान भूल गये कि तुस्टीकरण की राजनीति के तहत भारत मां को डायन कहने बाले वर्षो तक आजाद घूमते रहे तो फिर हमारा कोई क्या बिगाड लेगा?इसी सोच के साथ उन्होने अपने सोशल मीडिया पर 28 अप्रैल को कहा था कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है। इतना ही नहीं, धमकी भरे लहजे में लिखा गया कि अगर भारतीय मुसलमानों ने भारत में धर्म के नाम पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ अरब और मुस्लिम देशों से शिकायत कर दी तो कट्टर लोगों को जलजले का सामना करना होगा। और जलजला तो आया है अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान पर !देश के खिलाफ बात करने पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के तहत मामला दर्ज कर लिया है।स्पेशल सेल के संयुक्त आयुक्त (ज्वॉइंट कमिश्नर) नीरज ठाकुर ने कहा कि भारतीय आचार संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए (देशद्रोह) और 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर दो समूहों में वैमनस्यता को बढ़ावा देना और समानता व सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की धारणा से कार्य करना) के आधार पर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।
मामला दर्ज होने की भनक लगते ही आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने 28 अप्रैल के अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा, “मेरा इरादा गलत नहीं था।”