देश में कोरोना के 60,490 मरीज हुए ठीक, कोविड19 की मृत्यु दर विश्व में सबसे कम- स्वास्थ्य मंत्रालय.
नई दिल्लीः
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 से अब तक 60,490 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में स्वस्थ होने की दर लगातार सुधर रही और वर्तमान में यह 41.61 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मृत्यु दर 15 अप्रैल के 3.3 प्रतिशत से घटकर 2.87 प्रतिशत हो गई है, जो विश्व में सबसे कम है। भारत में प्रति एक लाख आबादी पर 0.3 मौत हुई है, जो विश्व में सबसे कम है।