डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
जनपद में सभी जनपदों के प्रवासी श्रमिक व कामगार मजूदरों व उनके परिवारों का ट्रेनों से आने का सिलसिला जारी हैजिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने प्रवासियों श्रमिकों के जनपद में निरन्तर आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वपिल ममगाई ने रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा का जायजा लिया तथा निर्देश दिये कि आने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को नियामानुसार उतारा जाये तथा उसका पूरी तरह से थर्मलस्कैनिंगए स्वास्थ्य परीक्षण व खान.पान की उचित व्यवस्थाए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए किया जाये। उन्होने नगर मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि आने वाले श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो छोटे बच्चें व वृद्धों महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये।
अपर आयुक्त खाद्य ने बछरावांव महाराजगंज का दौरा किया
लाकडाउन में वरिष्ठ अधिकारियों का क्षेत्रीय भ्रमण लगातार जारी है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव कालए सत्यनारायण इंटर कालेज दरियापुर व शहर के आचार्य द्विवेदी इण्टर कालेज के क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। सोमवार को इसी क्रम में अपर आयुक्त खाद्य ने बछरावा व महाराजगंज का दौरा किया और संचालित सामुदायिक व जनता किचन का जायजा लिया साथ ही वहा मौजूद कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिएजिले के बछरांवा में संचालित सामुदायिक किचन के निरीक्षण के लिए आज अचानक से अपर आयुक्त अनिल कुमार पहुच गए जिससे वहा मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ।फिलहाल निरीक्षण में किसी भी तरह की कमी न मिलने से राहत की सांस ली। उसके बाद अनिल कुमार का काफिला महराजगंज के लिए रवाना हुआ और उन्होंने नगर पंचायत में मौजूद जनता किचन की जांच की। साथ ही वहा मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को किचन में कार्यरत कर्मचारियों की नियमित थर्मल स्क्रीनिंग कराने का आदेश दिया। फिलहाल आयुक्त ने निरीक्षण के बाद संतोष जाहिर किया जिससे अधीनस्थों की सांस में सांस आई।