चन्दौसी एसडीएम ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का   लिया जायजा

चन्दौसी। चन्दौसी नगर क्षेत्र के दो लोगों की कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सीमाओं को सील कर दिया गया। जिससे क्षेत्रों में रहने वाले लोग घरों में ही कैद रहे। हॉटस्पॉट क्षेत्र के सील केन्द्रों पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। हॉटस्पॉट क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों से लोकडाउन का पालन कराने की अपील कीशासन की गाइडलाइन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई बाजारों में छूट को लेकर प्रशासन इसलिए परेशान था कि कहीं हॉटस्पॉट एरिया के लोग बजारों में न जाए। इसलिए बार-बार हॉटस्पॉट क्षेत्र सुभाष रोड तथा आवास विकास का निरीक्षण किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?