बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सफल अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती परिणाम हुआ जारी।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 01 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण।

लाॅकडाउन के दौरान 69000 सहायक अध्यापकों को मिलेगा रोजगार।

असफल अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं उन्हें भी भविष्य में मिलेगा अवसर।-मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी

लखनऊ, 12 मई, 2020

 

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 06 जनवरी 2019 को सम्पन्न हुई 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम आज हुआ जारी, जिसमें कुल 01 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

डा0 द्विवेदी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान 69000 सहायक अध्यापकों को रोजगार मिलेगा। सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही की जायेगी। असफल अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है उन्हें भी भविष्य में अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि डी0एल0एड्0 के 38610 अभ्यर्थी, शिक्षा मित्र 8018, डी0एड्0 (एनसीटी) के 1034, डी0एड्0 (स्पेशल एजु0) के 549, स्पेशल बी0टी0सी0 के 301, उर्दू बी0टी0सी0 के 70, बी0एल0एड्0 के 110, बी0एड0 के 97368 अभ्यर्थियों सहित कुल 146060 अभ्यर्थी सफल हुए।

डा0 द्विवेदी ने बताया कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में सामान्य वर्ग के 36614, ओ0बी0सी0 के 84868, अनु0 जाति के 24308 व अनु0 जन जाति के 270 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?