।। अनुभव का भौतिक शास्त्र।।
नहीं है हमारे पास
कोई डिग्री
न कोई डिप्लोमा,
हममें से बहुत ने
दूर से ही झांका होगा
विद्यालय।
बस जिंदगी है,
जंग है,
हुनर है,
हौसला है
और
बालों के पकने का
अनुभव है
बस यही अनुभव है
जिससे खिसका लेते हैं
हम भी
जिंदगी का भार
बड़ी सरलता से
एक जगह से दूसरी जगह
और हम कहे जाते हैं
अनपढ़।
हां
तुम्हारी यूनिवर्सिटी की
फीस नहीं भरी हमने
लेकिन
अनुभव का
भौतिकशास्त्र हमें भी आता है।
हमारे बनाए घर
नहीं गिरते
किसी भूकम्प में।
बस
तुम्हारी दिलासाओं की
आंधियों से,
महज
उम्मीदों के छप्पर
उड़ जाया करते हैं,
और हम भी बरबस
बेघर हो जाया करते हैं।
आशा देवी, प्रधानाध्यापिकाप्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2, मड़ावरा, ललितपुर।