आम आदमी पार्टी ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

ललितपुर।
प्रवासी श्रमिकों को उनके गन्तव्यों तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में संचालित की गयी ट्रेनों के गन्तव्य स्थान पर न पहुंच कर अन्यत्र पहुंचने की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुये आम आदमी पार्टी ने देश के महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर रेल मंत्री को जिम्मेवार ठहराते हुये मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने के साथ ही रेल मंत्री से इस्तीफा दिये जाने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि भारत सरकार के रेल मंत्री द्वारा श्रमिक रेलगाडिय़ों का संचलान कर श्रमिकों को उनके गन्तव्य स्थान पर न भेजकर अन्यत्र भेजा गया। आरोप लगाया कि ट्रेनें भी भारी विलम्ब से चल रहीं हैं, जिससे श्रमिकों का भूख-प्यास से बहुत बुराहाल है कई यात्री श्रमिक तो भूख-प्यास के कारण बीमार हो गये तो कुछ की तो मौत भी हो गयी। उन्होंने इस घटना को इतिहास की प्रथम घटना बताते हुये इस पूरे घटनाक्रम का जिम्मेवार रेल मंत्री को ठहराते हुये उनसे इस्तीफा देने की मांग उठायी है वहीं दूसरी ओर महामहिम राष्ट्रपति से मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग उठायी है। पत्र में जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., संजय दीक्षित, रमेश कुमार सोनी, शशिकान्त सिंह, अनुराग सिंह लोधी, दीपक सिंह आदि के हस्ताक्षर अंकित बताये गये हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?