14वें दिन भी वही जोश,वहीं हौसले,वही प्रतिबद्धता

यूथ हाॅस्टल्स् एशोसिएशन आफ इंडिया,उत्तर प्रदेश राज्य शाखा,शान -ए-अवध इकाई की ओर से सदस्य विनय तिवारी "मोनू" प्रवासी मजदूरों की सेवा में आगे बढें। तो उनका साथ देने इकाई सचिव पंकज श्रीवास्तव,जनसंपर्क अधिकारी चंद्र भूषण अग्रवाल,इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा,इकाई कार्याकारणी सदस्य नवीन गगंँ,मनीष श्रीवास्तव,सदस्य राजीव रावत, नीरज श्रीवास्तव,अर्पणा सकसेना (श्रीवास्तव), डा० सीमा यादव,मनीषा श्रीवास्तव,सौम्या शर्मा, अर्चना,संजीत कुमार,रेनू कपूर, अमिताभ गौतम, निशांत डिंगरा सहित अन्य आगे,आये। जिन्होंने कमता तिराहा हाईवे श्रमिक की पुरज़ोर सहायता 14वें दिन भी जारी है। सहायतार्थ मजदूरों को 4000 पानी की बोतल,200 पूडी -सब्जी के पैकेट,500 खीरा सहित खाद्य साम्रग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री देते समय मास्क और गलब्स लगाकर साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए वितरण किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?