11 केबी विद्युत तार टूटने से बगीचे में लगी आग, पौधे जले



 बिजली बन्द होने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग


ललितपुर।
जनपद के ब्लॉक मड़ावरा अंतर्गत ग्राम रमगढा में मंगलवार को दिन में 11 केबी विद्युत तार टूटने से बगीचे में आग लग गई। तार टूटकर गिरने से लगी आग में पौधे जल गए हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को फोन किया तब जाकर बड़ी मुश्किल में बिजली बन्द हुई और फिर ग्रामीणों ने आग बुझाने में काबू पाई ।
        जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान रमगढा जुझार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दिन में लगभग साढ़े दस बजे 11 केबी बिद्युत तार टूटकर बगीचे में गिर गया जिससे बगीचे में आग लग गई। आग लगने से भारी संख्या में पेड़ पौधे जलकर  गये हैं। आग लगने पर गिरार फीडर क्षेत्र विद्युत लाइन मैन को भी फोन कर बिजली सप्लाई बन्द कराने की जानकारी दी गई। बिजली सप्लाई बन्द कराने हेतु अधिशाषी अभियंता बिद्युत ललितपुर को फोन किया गया तब जाकर बिजली सप्लाई बन्द हुई।
उल्लेखनीय है कि गर्मी सबाब पर है भीषण गर्मी से पशु पक्षियों सहित मानव जीवन परेशान है। भीषण गर्मी में पेड़ पौधे सभी के लिये बहुत बड़ा सहारा है। हवा, छाया से लेकर पानी बरसाने तक में पेड़ पौधों का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में पेड़ पौधों को बचाने हेतु सभी को संवेदनशीलता के साथ आगे आने की जरूरत है। विद्युत सप्लाई यदि जल्दी बन्द हो जाती तो शायद कम नुकसान होता।
ग्राम प्रधान रमगढा जुझार सिंह ने कहा कि विद्युत अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा है कि विद्युत से संबंधित यदि कहीं से कोई सूचना विभाग को कोई दे तो उसका निस्तारण गंभीरता के साथ किया जाये। कहीं पर यदि बिद्युत से आग लगती है तो सूचना मिलने पर विद्युत सप्लाई तुरंत बन्द कराई जाए तथा संबंधित अधिकारी फोन भी उठाएं जिससे कि उन तक सही समय पर सूचना पहुँच सके। तार टूटने से बगीचे में आग लगने की घटना के संबंध अवर अभियंता विद्युत एसपी सिंह का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है लाइन मैन से घटना के संबंध में जानकारी करता हूँ इसके बाद जो भी न्यायोचित कार्यवाही होगी की जायेगी। 



फोटो परिचय-1- 11केबी विद्युत लाइन का तार टूटने से बगीचे में लगी आग से जले पौधे, आग बुझाते ग्रामीण, घटना की जानकारी देते हुए ग्राम ग्राम प्रधान रमगढा जुझार सिंह।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?