सोशल डिस्टैंटिंग को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दहतोरा गाँव में लॉकडाउन के कड़ाई से पालन करने व सोशल डिस्टैंटिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
डॉ सुनील राजपूत ने बताया कि आगरा जिला की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दहतोरा में सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकलें।घर से बाहर निकलना पड़े तो सोशल डिस्टैंटिंग का पूर्णत पालन करें।सोशल डिस्टैंटिंग से ही कोरोना जैसे वायरस को हराया जा सकता है।लोगों को जागरूक करने में पूर्णत सोशल डिस्टैंटिंग का पालन किया गया।इस मौके पर लॉकडाउन की अवधि तक बिना कार्य के लोगों को घरों से ना निकलने की शपथ दिलायी। उन्होंने मौजूद सभी सभ्रांत लोगों से अपने आस-पास के लोगों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टैंटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।उन्होंने पुलिस अधिकारियों के गाँव वालों के बीच में आकर जनजागरूकता चलाने के अभियान की सराहना की।
चैकी इंचार्ज अखिलेश सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में प्रशासन पूर्ण रूप से आप सभी के साथ है। किसी भी प्रकार की समस्या हो आप बेहिचक 112 या प्रशासन द्वारा सार्वजनिक किए नंबरों पर कॉल करें। प्रशासन आपकी मदद को तुरंत उपलब्ध रहेगा। बस आप सभी लॉकडाउन का पालन करें।
पवन चैधरी ने प्रशासन अधिकारियों को आश्वस्त किया कि समस्त ग्रामवासी लॉकडाउन का पूर्णत पालन करेगें।
प्रमुख रूप से महेश प्रधान, विष्णु मुखिया, अमित बघेल, रजत लोधी, शिव सिंह फौजदार, विनोद चैधरी, दीपक चैधरी, हीरा लाल, तेजवीर, रणवीर सिंह, कैलाशी राम, रामजीलाल, कमल सिंह, आदि सभ्रांत लोग मौजूद रहे।