शरीर स्वस्थ्य रखने के लिये शराब छोड़ें, गर्म पानी पियें

ललितपुर।

उद्योग व्यापार मण्डल मड़ावरा द्वारा लॉक डाउन के मद्देनजर गरीब परिवारों को राहत देने हेतु सराहनीय कदम उठाया गया।  उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष मड़ावरा संजय खन्ना द्वारा मड़ावरा क्षेत्र में  झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब बाहरी परिवारों को सबसे पहले चिन्हित किया गया। इसके बाद उन्होंने कस्बे में रह रहे जनपद जालौन के पुखरायां मंडी एवं मध्य प्रदेश के लालपठार निवासी डेढ़ दर्जन परिवारों को बुधवार को आवश्यक सब्जियां, मसाले एवं रसद सामग्री समाजसेवी व्यक्तियों व्यापार मंडल पदाधिकारियों व् पुलिस कर्मियों द्वारा गरीब परिवारों को वितरित की गई। 

 

राहत  सामग्री जरूरमंद गरीब परिवारों को प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय खन्ना, नीलेश जैन, डॉ. शिवकरन सिंह, ऊदल गंधर्व, वाहिद कल्लू राईन, अतुल यादव, सौरभ पाठक, अभि जैन, संजीव जैन, अमित भंडारी, जिला पंचायत सदस्य प्रभुदयाल गंधर्ब, रानू पाठक, प्रियंक जैन, इमरान खान, मानसिंह, रामकुमार पटैल, अभय प्रताप, जाकिर खान, माखन कुशवाहा, कांस्टेबिल प्रदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, विवेक राठौर आदि के द्वारा गरीब परिवारों को वितरित की गई। राहत सामग्री के पैकेट बंटी पेट्रोल पम्प के पास रह रहे गरीब परिवारों, ग्राम रनगांव बस्ती में अन्दर रह रहे गरीब परिवारों, मड़ावरा में रह रहे गरीब परिवारों को वितरित की गई।

जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत सामग्री प्रदान करते हुए राशन मण्डल अध्यक्ष संजय खन्ना ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में गरीब परिवारों के लिये निरन्तर मदद का कार्य जारी रहेगा।

राहत सामग्री प्रदान करते हुए प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा देवेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के लिये भोजन की कमी नहीं होने देंगें। व्यापार मंडल द्वारा राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है जोकि सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद गरीब परिवार के लिये यदि भोजन संबंधित कोई समस्या आये तो वह थाने में आकर मुझे बताये उनके भोजन की व्यवस्था की जायेगी। कोरोना वायरस से बचाव हेतु उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब न पिये और न ही कहीं शराब लेने को निकलें। शराब शरीर के लिये हानिकारक है। स्वास्थ्य ठीक रखने के लिये गर्म पानी पियें। लॉक डाउन का सभी लोग कड़ाई के साथ पालन करें तथा सुरक्षित घरों में रहें। 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?