सेवा के लिए व्याह्टसएप नंबर 9415303193 जारी, राशन/सामग्री/धन करें दान
केजीएमयू में चिकित्सकों, नर्सों की सेवा कर रही विद्या भारती ।
कोरोना महामारी से विद्या भारती की चिकित्सकों के साथ साझा जंग ।
केजीएमयू में विद्या भारती का दत्तोपंत ठेंगड़ी क्वैरेन्टाइन और सेवा केंद्र ।
विद्या भारती की मुहीम में वैदिक सेवा न्यास और यूनाइट फाउण्डेशन का साथ ।
सेवा के लिए व्याह्टसएप नंबर 9415303193 जारी, राशन/सामग्री/धन करें दान ।
11 अप्रैल, लखनऊ- किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय परिसर स्थित पावर ग्रिड विश्राम सदन में दत्तोपंत ठेंगड़ी क्वैरेन्टाइन और सेवा केंद्र का संचालन 1 अप्रैल 2020 से किया जा रहा है। जिसमें क्वैरेन्टाइन कक्ष के अतिरिक्त सामान्य विश्राम कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। सेंटर का संचालन विद्या भारती द्वारा वैदिक सेवा न्यास और यूनाइट फाउन्डेशन के संयुक्त सहय़ोग से किया जा रहा है। इस विश्राम सदन का प्रबन्धन भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अधीन है। विश्राम सदन में कुल 25 कमरों में 142 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है।
सदन में 3 कार्यालय कक्ष और 3 स्टोर के साथ बेसमेंट में वृहद भोजनालय मंडप की सुविधा उपलब्ध है। इस परिसर का संचालन 1 अप्रैल 2020 से सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिसमें केजीएमयू के चिकित्सकों, चिकित्सा स्टाफ, नर्सेज, और विभिन्न सेवाओं में लगे कर्मचारियों को नियमित भोजन और विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। विश्राम सदन की व्यवस्था की नियमित जांच और परिक्षण विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र जी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेम चन्द्र जी कर रहे हैं।
केन्द्र के व्यवस्थापक डॉ. श्यामलेश कुमार तिवारी ने बताया कि कोविड-19, कोरोना के संक्रंमण के मद्देनजर संपूर्ण परिसर को हर दिन सैनिटाइज करने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण के विस्तार की रोकथाम के मद्देनजर परिसर के स्टाफ को विशेष रूप से सैनिटाइजर के साथ ही मास्क भी दिए गए हैं, जिससे वो भी सुरक्षित रहते हुए दिन रात मरीजों की चिकित्सा में लगे केजीएमयू स्टाफ की उचित देखभाल कर सकें।
परिसर में हर दिन सेंटर पर ठहरने वालों के लिए पूरी तरह स्वच्छ कमरों के साथ बेडिंग और सैनिटाइज्ड शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। विश्राम सदन में चिकित्सकों, स्टाफ के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन की व्यवस्था तीन समय पर चाय के साथ की जा रही है। जिसमें विभिन्न संस्थाओं और महानुभावों से प्राप्त दान, राशन और विभिन्न प्रकार के सहयोग से किया जा रहा है।
विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा के मुताबिक परिसर में वर्तमान में तीन शिफ्ट में 3 सुरक्षा कर्मी, प्रत्येक तल की व्यवस्था के लिए अलग –अलग व्यवस्था प्रतिनिधि, भोजनालय में रसोइया सहित कुल चार स्टाफ तैनात किए गए हैं, दिन में तीन बार साफ सफाई और सैनिटाइज करने के लिए 4 सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। उपरोक्त स्टाफ के साथ हर दिन 5 से 10 स्वयंसेवक परिसर में हर तरह के सहयोग के लिए उपलब्ध रहते हैं।
यूनाइट फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि विश्राम सदन में ठहरने वालों का पूरा ब्यौरा रखा जा रहा है, जिससे किसी तरह के संक्रमण को रोका जा सके, साथ ही यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाए तो उसकी जानकारी समय रहते केजीएमयू प्रबंधन को दी जा सके। केन्द्र की व्यवस्था के तहत नियमित तौर पर केजीएमयू के कुलपति डॉ. एम.एल.बी. भट्ट और कोऑर्डिनेटर डॉ. नरसिंह वर्मा के साथ समन्वय के साथ पूरी जाच के बाद केंद्र पर किसी बी स्टाफ को सेवा मुहैया करवाई जा रही है।
यूनाइट फाउण्डेशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के पूर्व सचिव डॉ. पी. के. त्रिपाठी ने बताया कि इस सेवा प्रकल्प के व्यवस्थापक का दायित्व निवार्ह कर रहे डॉ. श्यामलेश कुमार तिवारी लखऩऊ विश्वविद्यालय में प्राच्य संस्कृत विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर हैं, जो उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष भी हैं, संस्कृत के प्रचार प्रसार के साथ सनातन जीवन पद्धति से समाज को जोड़ने वाले श्यामलेश जी इन दिनों दिन रात पूरा समय कोरोना महामारी से बचाव के लिए विश्राम सदन में दे रहे हैं।
विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा ने बताया कि समाज के हित में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को आतुर ऐसे सभी संगठनों, महानुभावों से इस महामारी काल में दिल खोलकर सहयोग की अपेक्षा है, इस केन्द्र में अपना योगदान करने के इच्छुक सज्जन व्याह्टसएप नंबर 9415303193 पर दान/राशन का विवरण/सामग्री/ किसी भी प्रकार का सहयोग दे सकते हैं, अपना विवरण व्हाट्सएप करके फोन पर संपर्क करें, सामग्री का संकलन आपकी सूचना प्राप्त होने पर हमारे द्वारा किया जाएगा। आपकी सुरक्षा की कामना के साथ जरूरतमंदों तक आपकी भवनाअनुरूप सेवा पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।