प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश का सभी लोग प्राण प्रण से करें स्वागत और करें उस पर अमल -केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊः 3 अप्रैल 2020
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध चल रहे महायज्ञ में प्रत्येक व्यक्ति अपनी आहुति डाले ।उन्होंने कहा है सभी लोग मा0 प्रधानमंत्री जी के वीडियो संदेश का प्राण प्राण से स्वागत करते हुए उस पर अमल करें ।और 5 तारीख को रात 9:00 बजे अपने घर के सभी दीपक /लाइट बुझा कर अपनी बालकनी या घर के दरवाजे पर 9 मिनट के लिए दीपक ,टॉर्च, मोमबत्ती ,मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रकाश की महाशक्ति का एहसास करे। प्रधानमंत्री का यह महासंकल्प देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
श्री मौर्य ने अपील की है कि यह करते समय सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कतई ना लांघे। इस आयोजन के दौरान किसी को कहीं पर इकट्ठा नहीं होना है, रास्तों ,गलियों व मोहल्लों में नहीं जाना है। करोना की चेन को तोड़ने का यही रामबाण उपाय होगा। करोना संक्रमण के अंधकार को चुनौती देना है और उस प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है तथा इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना है।
उन्होंने कहा लाक डाउन के आज 9 दिन हो रहे हैं, जिस प्रकार से हम लोगों ने अनुशासन व सेवाभाव का परिचय दिया है ,वह अभूतपूर्व है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी खबर ना डाली जाए ,जिससे महामारी को रोकने में कोई कठिनाई हो। फेक न्यूज़ पूरी तरह से प्रतिबंधित है ।फेक न्यूज़ के माध्यम से या सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई लोगों में भ्रम पैदा करेगा या अफवाह फैलाएगा या किसी भी तरह से कोई अफवाह फैलाएगा, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी विचारधारा के लोग एकजुट होकर इस महामारी को पराजित करें तथा हमारी एकता की ताकत के प्रकाश का परिचय कराना है।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि कोरोना संकट के विरुद्ध हम लोग पूरी प्रतिबद्धता के साथ जहां लड़ रहे हैं, वही इस संकट की घड़ी में जो लोग मुसीबत में हैं, जिन्हें रोजी रोटी की परेशानी है ,उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देकर व कम्युनिटी किचन सेंटर चलाकर उनकी सहायता की जा रही है।
उन्होंने बताया की लोक निर्माण विभाग/ सेतु निगम और निर्माण निगम के सभी अधिकारी /कर्मचारी मिलकर 01 दिन का वेतन, जो लगभग 5 करोड होगा ,प्रधानमंत्री केयर फंड / मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे ।उन्होंने कहा कि वह भी अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड व 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भूखा ना रहे, इसके लिए लोक निर्माण विभाग ,विभाग के जिला स्तरीय गेस्ट हाउस में आवश्यकतानुसार अधिकतर जिलों में जन सहयोग से कम्युनिटी किचन सेंटर का संचालन कराने जा रहा है और लखनऊ ,कानपुर तथा प्रयागराज में इस तरह के कम्युनिटी किचन सेंटर लोक निर्माण विभाग के प्रयासों से स्वैच्छिक संस्थाओं व समाजसेवी लोगों के माध्यम से चलाए जा रहे हैं।