पावर फाइनेन्स काॅरपोरेशन ने कोविड-19 से निपटने के लिए सी0एस0आर0 फण्ड से जनपद बुलन्दशहर और जनपद सिद्धार्थनगर के लिए 50-50 लाख रु0 अनुमोदित किए
लखनऊ: 05 अप्रैल, 2020
केन्द्र सरकार के उपक्रम पावर फाइनेन्स काॅरपोरेशन लि0 ने कोविड-19 से निपटने के लिए अपने सी0एस0आर0 फण्ड के तहत जनपद बुलन्दशहर और जनपद सिद्धार्थनगर के लिए 50-50 लाख रुपए की धनराशि का अनुमोदन किया है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस धनराशि का उपयोग जरूरतमंदों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, मैकेनिकल वेन्टिलेटर्स, पी0पी0ई0 तथा अन्य राहत सामग्री जैसे राशन इत्यादि को खरीदने में किया जाएगा।
-----------