मड़ावरा कस्बे के विभिन्न मुहल्लों में घूम-घूमकर बांटी खाद्य सामग्री

ललितपुर।

विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। जिसके कारण गरीब निराश्रितों की मदद हेतु कस्वे के जागरूक युवाओं ने आगे आकर उनकी मदद के लिये अभियान छेड़ दिया है। युवाओं ने संगठित होकर एक दूसरे से सहयोग लेकर परेशान

गरीब निराश्रित, असहाय परिवारों के घर घर पहुँचर उन्हें खाद्य सामग्री भेंट की। 

     उल्लेखनीय है कि मड़ावरा कस्बे में सर्वधर्म सम्भाव की मिशाल हमेशा से ही कायम है। कस्बा मड़ावरा में गरीबों की मदद हेतु स्वयंसेवियों ने भी हाँथ बढ़ाया है। इसके पूर्व व्यापार मण्डल, पुलिस, समाजसेवियों ने बीते दिनों अपने-अपने स्तर से गरीबों की समुचित मदद की है। 

 

कस्वा मड़ावरा में शुक्रवार को युवाओं की टीम ने सराहनीय पहल करते हुए कस्बे की गलियों में घूम घूम कर जरूरतमन्द गरीब परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया। युवाओं द्वारा राहत सामग्री मिलते ही  गरीब, असहाय, निराश्रितों परिवारों ने राहत की सांस ली। 

युवा टीम के सदस्य गोलू यादव ने बताया कि राहत सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल, नमक सामग्री शामिल है। यह खाद्य सामग्री गरीबों को घर-घर जाकर टीम के लोगों ने दी जिसे पाकर लोगों ने खुशी व्यक्त की। युवा टीम के लिये आशीष व् तरक्की की दुवाएँ दीं। युवा टीम के अतुल यादव गोलू ने लोगों को समझाते हुए कहा कि लॉक डाउन है लॉक डाउन का पालन सभी लोग करें। घरों में रहें, सड़कों पर न निकलें।  आप लोग घरों में रहें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि ग्राम में लॉक डाउन का पालन करें। ग्राम प्रधान उल्दनाखुर्द  जगदीश सिंह यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिये लोगों को सामाजिक दूरी बढ़ाने एवं भावनात्मक दूरी घटाने की आवश्यकता है तभी हम सही मायने में कोरोना को हराने की यह जंग जीत पाएंगे। 

 

इस दौरान युवा टीम के अतुल यादव गोलू, विवेक पटेल, संजय निरंजन, राजेश यादव, पीलू जैन, दीपू जैन, रानू जैन, सुधीर शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, शैलू शर्मा, नीलेश नामदेव, अनिल जैन, अन्नू जैन, अखिलेश नामदेव, राजा मिश्रा, दीपक शर्मा आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?