लापरवाही करने में गन्नौर की अधिशासी अधिकारी निलंबित
संभल/गुन्नौर। गुन्नौर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता को कोरोना से निपटने की ड्यूटी में लापरवाही करना महंगा पड़ गया। प्रदेश शासन ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया है। अब गन्नौर के उप जिलाधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। लॉकडाउन अवधि में नगरीय क्षेत्र के गरीब और असहाय वर्ग को एक-एक हजार रुपये प्रति परिवार आर्थिक मदद दी जानी थी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों से पात्र परिवारों की सूची मांगी थी, लेकिन गुन्नौर नगर पंचायत से सूची नहीं भेजी गई। इस बारे में जब ईओ से स्पष्टीकरण मांगा तो ईओ ने जवाब नहीं दिया। गुन्नौर के एसडीएम दीपेंद्र यादव ने इससे डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने नगर विकास विभाग को वस्तु स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद नगर विकास विभाग की निदेशक डा. काजल ने गुन्नौर की ईओ को डीएम कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता से जब इस संदर्भ मे्र बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।