कोविड-19 की रोकथाम एवं आमजन को प्रभावी राहत पहुंचाने के लिये जन प्रतिनिधियों से संवाद किया जाय स्थापित
लखनऊ: 10 अप्रैल, 2020
प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग रेणुका कुमार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं आमजन को प्रभावी राहत पहुंचाने के लिये जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने के संबंध में सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं आमजन को प्रभावी राहत पहुंचाने हेतु प्रत्येक जनपद को क्वारंटाइन होम्स किचेन के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए क्या-क्या कार्यवाही की जा रही है, इस संबंध में जनपद के माननीय सांसदगण/विधायकगणों से अनवरत संवाद स्थापित कर उसकी जानकारी उन्हें दी जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या का समाधान शासन स्तर से अपेक्षित हो, तो उसकी सूचना तत्काल राहत आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय।