कोरोना के अंधकार को प्रकाश से हराने के आह्वान -स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ 03 अप्रैल 2020, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को प्रकाश से हराने के आह्वान का स्वागत किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनमानस से माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का अनुसरण करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने का सबसे बड़ा हथियार जनसहयोग और बचाव के उपायों का अक्षरशः पालन करना ही है। श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने कहा कि कोरोना के रोकथाम के लिए भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना पूरे विश्व में की जा रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भी इस महामारी की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर लगी हुई है। कोरोना संक्रमण जैसी इस महामारी के खिलाफ समाज की एकता व एकजुटता का संदेश भी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता ने ‘जनता कर्फ्यू’ का भी ऐतिहासिक समर्थन किया था और लॉकडाउन का भी पूरे मनोयोग के साथ पालन कर रही है। इसी कड़ी में रविवार 5 अप्रैल को रात 9ः00 बजे अपने-अपने घरों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के अनुरूप दिया, मोमबत्ती, टार्च इत्यादि से प्रकाश कर कोरोना संक्रमण के अंधकार के खिलाफ उजाले के अभियान को सफल बनाना है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश करते वक़्त सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा की कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में पूरा देश इस समय पूरी हिम्मत, दृढ़ता व संयम के साथ  लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन कर रहा है। वही कुछ लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हल्के में ले रहे है और लॉकडाउन के नियमां का पालन भी नहीं कर रहे। ऐसे लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहे है। श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में  लाखां चिकित्सकों, स्वाथ्यकर्मियां, पुलिसकर्मियों, स्वच्छता अभियान में लगे लोगां सहित उन सभी घटकों का आभार व अभिनंदन व्यक्त किया जो इस महामारी की रोकथाम के लिए अपना अतुलनीय योगदान दे रहे है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?