कोरोना कहर का दंश झेल रहे पत्रकारो के सहयोग मे आए राम नगरी के जगद्गुरु परमहंस दास

अयोध्या । कोरोना कहर का दंश झेल रहे पत्रकारो के सहयोग मे आए राम नगरी के जगद्गुरु परमहंस दास । परमहंस ने दिया 1 लाख 11 हजार रुपए का पत्रकारो को आर्थिक सहयोग । युवा पत्रकार एसोसिशन के अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव को सौपी   111000/- रुपए की बैंक आफ बड़ौदा की चेक । सरकार द्वारा पत्रकारो को किसी योजना का लाभ न दिए जाने से मायूस परमहंस दास ने कहा कोरोना से देश की लड़ाई मे देश का पत्रकार भी सैनिक की भूमिका मे है । पत्रकार आज समय पर खबरे पहुंचाकर घर बैठे लोगो को बहुत राहत दे रहा किन्तु उन्हें उपेक्षित रखा जा रहा है यह निंदनीय है । परमहंस ने सरकार उद्योगपतियों व राहत पहुचाने वाले तमाम महानुभावो पत्रकारो को सहयोग किए जाने की अपील की ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?