जौनपुर पत्रकार संघ ने दो सौ लोगों को लंच पैकेट उपलब्ध कराया

जौनपुर।कोरोना वाइरस महामारी के चलते लॉक डाउन में गरीब तबके के लोगों तक सहायता पहुचाने के लिये जौनपुर पत्रकार संघ ने शनिवार को भी लगभग दो सौ लोगों को लंच पैकेट उपलब्ध कराया।इस संदर्भ में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने बताया कि पत्रकार कलम से तो समाज सेवा करता है लेकिन परिस्थितियां उत्पन्न होने पर वे सभी प्रकार के योगदान में बढ़कर प्रतिभाग करता है।उन्होंने बताया कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होगा तब तक जौनपुर पत्रकार संघ इसी प्रकार गरीबों को भोजन कराता रहेगा।
शनिवार को संघ की तरफ से कुद्दुपुर,बेलवा रामसागर में 200 गरीबो को भोजन लंच पैकेट उपलब्ध कराया।
इस मौके पर मधुकर तिवारी,रामदयाल द्विवेदी,भारतेंदु मिश्र,लोलारक दुबे,मनोज उपाध्याय, वीरेंद्र मिश्र,ऋषि प्रकाश सिंह,प्रशांत,शशांक रघुवंशी, शिखर द्विवेदी, राकेश यादव,गुड्डू सिंह,कामेश सिंह,गौरव सिंह,सौरभ सिंह के सहयोग से वितरण किया गया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?