अमेठी और गांॅधी परिवार का रिष्ता मात्र राजनैतिक नहीं-श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल

श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल, उ.प्र. ने  कहा है कि अमेठी और गांॅधी परिवार का रिष्ता मात्र राजनैतिक नहीं है बल्कि रायबरेली और अमेठी ‘‘गांॅधी परिवार’’ के लिये सदा- सर्वदा ‘‘बृृहद गांॅधी परिवार’’ की तरह ही रहे हैं । जब कभी सुख- दुःख की घड़ी आती है तो गांॅधी परिवार हमेषा उनकी सेवा परिवार की तरह ही करता है ।
नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल ने कहा है कि दुःख और पीड़ा की घड़ी ‘‘कोरोना महामारी’’ में जब आज की प्रतिनिधि ‘‘अंताक्षरी’’ खेल रही है तब माननीय श्री राहुल गांॅधी जी ने मजदूरों, असहायों, गरीब तपके के लोगों और दैनिक कामगारों के लिये ट्रकों  में भर कर खाद्यान्न सामान, जिसमें 5 ट्रक चावल, 5 ट्रक आटा और 200 बोरी दाल एवं अन्य खाद्य सामग्री थी, उसे भिजवाये, और जब उसका वितरण जरूरत मंदों को होने लगा तो जनसेवा में भी राजनीति की गयी और वहांॅ एक नायब तहसीलदार तहसील गौरीगंज जिला अमेठी श्री बलवीर सिंह को कांगे्रस कार्यालय में भेजकर छापा डाला गया । दूसरे दिन जब कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने प्रबल विरोध किया तब जाकर, जो उक्त नायब तहसीलदार दूसरे दिन आने को कहकर गये थे, उन्हें रोका गया ।
नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल ने कहा है कि राजनीति अपनी जगह है परन्तु जनसेवा अपनी जगह । चुनाव अपनी जगह है किन्तु ‘‘गांॅधी परिवार’’ का अमेठी परिवार से सदा- सर्वदा का रिष्ता है । जब देष में सभी लोग जनसेवा में लगे है तो सत्ता से जुड़े कुछ लोग घटिया राजनीति कर रहे हैं, नैतिकता के पैमाने पर यह अक्षम्य अपराध है, मैं इसकी कड़ी निन्दा करती हंूूॅ ।
---------


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?