12 राज्यों के 22 जिलों में 14 दिन से कोई मरीज नहीं है: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली :-
          देश में कोरोना संक्रमण भारत में लगातार बढ़ रहा है।आज स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इससे जुड़े नए डाटा और जानकारियां लोगों के सामने रखी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के कारण देश में मृत्यु की दर 3.3 फीसदी है और सबसे अधिक 75 फीसदी मौत बुजुर्गों की हुई है। 12 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस नही आया है।
 
मृतकों की संख्या ने 24 घंटे में काफी रफ्तार पकड़ी
भारत में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या ने 24 घंटे में काफी रफ्तार पकड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है।


हालांकि इसी बीच राहत की खबर है कि 1992 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं और ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडू में कोरोना ने ज्यादा कहर बरपाया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?