रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के कार्यक्रम से पूरे देश को सेेना के प्राकर्म से अवगत करनेे का अवसर है। बेहतर कनेक्टिविटी और कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण एक बेहतर गंतव्य उत्तर प्रदेश बना है, डिफेंस एक्सपो 2020 उन संभावनाओं को नई ऊंचाइयां दी है। इस दौरान 23 एमओयू उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यहां पर होने जा रहे हैं।चार दिवसीय डिफेंस एक्सपो उत्तर प्रदेेेश की राजधानी लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन किया। रक्षा उपकरणों के कारोबारियों के इस चार दिवसीय समागम में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन कर रही हैैं। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। इस चार दिवसीय आयोजन में 39 देशों के रक्षा मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं।