निःशुल्क बोरिंग योजना में 297447 बोरिंग पूरी

लखनऊ: 12 फरवरी, 2020

       जलशक्ति विभाग के अधीन लघु सिंचाई की निःशुल्क बोरिंग/उथले नलकूप योजना के अन्तर्गत लघु/सीमांत श्रेणी के किसानों को उथले नलकूपों का निर्माण कराकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के तहत लघु श्रेणी के किसानों को बोरिंग पर 5000 एवं पम्पसेट पर 4500 रु0 का अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा सामान्य सीमांत श्रेणी के लाभार्थी को बोरिंग पर 7000 एवं 6000 रु0 का अनुदान पम्पसेट पर दिया जाता है। 

लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजीव कुमार जैन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार अनुसूचित जाति के लाभार्थी को 10000 रु0 का अनुदान बोरिंग पर तथा 9000 रु0 का अनुदान पम्पसेट पर दिया जाता है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा विगत 03 वर्षों में अब तक कुल 02 लाख 97 हजार 477 निःशुल्क बोरिंग पूरी कराई गई है।

इसी प्रकार गहरी बोरिंग योजना के अन्तर्गत सभी श्रेणी के किसान पात्र हैं। इस बोरिंग के तहत 61 से 90 मी0 तक गहराई की बोरिंग की जाती है। नलकूप पर 1.1 लाख रु0 का अनुदान व विद्युतीकरण के लिए 0.68 लाख रु0 इस प्रकार कुल 1.78 लाख रु0 का अनुदान दिया जाता है। विगत 03 वर्षों में अब तक कुल 2615 गहरी बोरिंग कराई जा चुकी है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?