क्रीड़ा भारती ने किया सहयोगी संस्था एवं विद्यालयों का सम्मान

आगरा : क्रीड़ा भारती ब्रज प्रान्त द्वारा आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री सभागार में जो 31 जनवरी को सूर्य नमस्कार का महायज्ञ था उसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यालय उनके प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सह प्रांत प्रचारक ब्रज प्रांत कर्मवीर सिंह, अनिल वशिष्ठ, सुभाष बोहरा, डॉ० सत्यदेव पचौरी, राजेश कुलश्रेष्ठ, संगठन मंत्री रोहित कुमार एवं राहुल पालीवाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम संयोजक बृजेश अग्रवाल ने कहा कि कीड़ा भारती का उद्देश्य खेल के महत्व को उन लोगों तक पहुंचाना है जहां तक संस्थाएं एसोसिएशन या प्रशिक्षक नहीं पहुंच पाते हैं उनके आगे लाना हर व्यक्ति तक खेल खिलाड़ी की संस्था कीड़ा भारती है। व्यवस्था प्रमुख नितिन गुप्ता, विभाग संयोजक मोहित वर्मा, महिला प्रांत प्रमुख रीना सेन, जिलाध्यक्ष महेश बजार, अध्यक्ष परमजीत शर्मा, रघुनंदन शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया । मंच सञ्चालन महानगर अध्यक्ष रीनेश मित्तल ने किया ।

 

 ये रहे मौजूद 

सोमदेव सारस्वत, रवि नवरंग, राजपाल सोलंकी, रामेश्वर चौधरी, राजीव सोई, हरदीप सिंह, राहुल सिंह, अनिल श्रीवास्तव, सुमित दुबे, जय दीप शर्मा, आकांक्षा शर्मा,  सुप्रिया जैन, रूबी शाक्य, गौरव ठाकुर, मनोज रावत, राममिलन, हरेंद्र प्रताप, हैप्पी ,यमन दलानी, पंकज शर्मा आदि ।

 

इन्हे किया सम्मानित 

गणेशराम नागर, जाहरवीर गोगा, एनसी वैदिक, सेंड फ्लॉवर्स, गोविंद इंटर कॉलेज, सोबिया इंटर कॉलेज, सेंट जॉन्स गर्ल्स बॉयज इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, केआरएस इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज, डीवी संतोख सिंह खालसा इंटर कॉलेज, जिम कार्बेट स्कूल, केवी नंबर वन, सेठ श्याम लाल इंटर कॉलेज, एसबीएम इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर, चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, अधिवक्ता परिषद, ट्रैफिक सपोर्ट टीम आदि ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?