इस बजट से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास विचार हुआ है मजबूत - सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊः 01 फरवरी, 2020
प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए अत्यंत उत्साहजनक एवं कल्याणकारी है। इससे भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, महिलाओं, बच्चों तथा मध्यम वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रदेश के वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को इस जनहितकारी बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमारी ऐतिहासिक धरोहर को संजोने का जो काम इस बजट के माध्यम से किया है, वह स्तुत्य है। उन्होंने कहा कि इस बजट से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास विचार मजबूत हुआ है।  
सम्पर्क:


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?