हापुड़ की घटना गैंग रेप / रेप की घटना नहीं पाई गई-आईजी मेरठ प्रवीण कुमार
हापुड़ की घटना के संबंध में अवगत कराना है कि जाँच के उपरांत यह गैंग रेप / रेप की घटना नहीं पाई गई है, अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक़ लड़की अपनी मर्जी से अपने बचपन के दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से गयी थी और इसी दौरान हुई किसी मार्ग दुर्घटना में वह घायल हो गई, जब इस लड़की के परिजन पुलिस के पास पहुँचे तब उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें पता है कि लड़की कहाँ पर होगी और परिजन पुलिस को अपने साथ लेकर सीधे लड़के के आवास पर पहुँचे वहाँ से लड़की को बरामद किया गया, वह घायल अवस्था में थी और लड़का वहाँ से ग़ायब था आगे की जाँच के लिए लड़के की तलाश की जा रही है
संलग्न बाइट - आईजी मेरठ प्रवीण कुमार