अध्यक्ष की विभागीय प्राथमिक सदस्यता समाप्त किए जाने पर महासंघ ने आपत्ति जताई

लखनऊ,02 फरवरी2020। राजकीय वाहन चालक महासंघ ने महासंघ के अध्यक्ष और पूर्व महासचिव राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग रामफेर पाण्डेय की विभागीय सदस्यता समाप्त करने पर आपत्ति जताई है। महासंघ के महामंत्री मिठाई लाल ने लोक निर्माण विभाग चालक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री को सम्बोधित पत्र में कहा है कि उनके द्वारा रामफेर पाण्डेय पर संघ में तोड़फोड एवं संघ के आय ब्यय का ब्यौरा न देने का अनर्गल आरोप लगाकर संघ की सदस्यता से निन्दनीय है। उन्होंने पत्र में लिखा कि राजकीय वाहन चालक संघ अपने इस निर्णय पर पुर्न विचार करें।
महासंघ के महामंत्री मिठाई लाल ने राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष एवं महामंत्री को सम्बोधित पत्र में लिखाा कि आपके द्वारा पूर्व महासचिव पर झूठा मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए सदस्यता समाप्त कर दी गई। जबकि चालक संघ लोक निर्माण विभाग के चुनाव में महासंघ के पदाधिकारी/ चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित थे उसी दिन महासचिव द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा मंच पर देते हुए अभिलेख भी उपलब्ध करा दिये थे। जिसके साक्षी हम सब महासंघ के पदाधिकारी/चुनाव अधिकारी हैं। यह भी खेद का विषय है कि जो व्यक्ति लम्बे अरसे से संघ/महासंघ के शिखर पद से लेकर वर्तमान में केन्द्रीय वाहन चालक संघ का नेतृत्व कर प्रदेश को गरिमामयी बनाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर संगठन में तोड़फोड का आरोप लगानर कही न कही द्वेषभावना का प्रतीक है। महासंध उक्त निलम्बन/सदस्यता समाप्ति पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए पुर्नविचार का निर्णय लेता है। महासंघ का मत है कि निलम्बन की कार्यवाही समाप्त कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?