12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन द्वारा 12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2020) का आयोजन आगामी 15 से 23 अप्रैल 2020 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के दौरान फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ, बाल कलाकार व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ पधारेंगी एवं समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगी। सी.एम.एस. के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक बाल फिल्मों के माध्यम से छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक गुणों को विकसित कर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की विस्तृत जानकारी पत्रकार बन्धुओं देना चाहते हैं। इस हेतु एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन कल 18 फरवरी 2020, मंगलवार को अपरान्हः 1.15 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया गया है। इस अवसर पर आई.सी.एफ.एफ. के फेस्टिवल डायरेक्टर एवं सी.एम.एस. फिल्म्स व रेडियो डिवीजन के हेड श्री वर्गीश कुरियन भी उपस्थित रहेंगे। प्रेस कान्फ्रेन्स की अनुमति नियमानुसार ले ली गई है।