राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद, अटल चौराहा 2 मिनट के लिये मौन
लखनऊ का अत्यधिक चलने वाला अटल चौराहा 2 मिनट के लिये मौन हो गया।राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डिविज़नल वार्डेन नगर नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ आज़ाद हफ़ीज़ जी ने जानकारी देते बताया की आज के दिन हमारे भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या हुई थी जिसको हम निवार्ण दिवस के रूप में जानते है परन्तु आज के जीवन की इस भाग दौड़ में आम आदमी को ऐसी महत्वपूर्ण चीज़े याद नही रहती इसी निवार्ण दिवस को पिछले कई वर्षों से नागरिक सुरक्षा कोर जिला अधिकारी / नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के आदेशनुसार अटल चौराहे समेत लखनऊ में कुल दस जगहों पर सुबह 11 बजे से 11:02 बजे तक एक सायरन बजाय जाता है जिसको सुनकर सभी वाहन ट्रैफिक रुक जाता है और 2 मिनिट का मौन धारण किया जाता है और महात्मा गाँधी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है इससे हमारी नई पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलती है और ये 30 जनवरी को क्या हुवा था इस दिन की महत्वता की जानकारी होती है। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा कोर के आइ०सी०ओ० आशीष कपूर,सेक्टर वार्डन सफीर सिद्दीक़ी वा आसिम किदवाई निदेशक एससीबी उपस्थित रहे।