बनबसा बैराज के सुपर स्ट्रक्चर पर शेड आदि लगाने के कार्यों हेतु 66.58 लाख रुपये अवमुक्त
लखनऊ: 16 दिसम्बर, 2019
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए शारदा बैराज तथा शारदा पोषक नहर हेड रेग्युलेटर के गेटों के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार की परियोजना के लिए प्राविधानित धनराशि 494.45 लाख रुपये में से 66.58 लाख रुपये की हो रही बचत की धनराशि को अन्तरण के माध्यम से बनबसा बैराज के सुपर स्ट्रक्चर पर शेड लागाने एवं गेटों के बाटम में रबर सील तथ सिल बीम लगाने के लिए करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को धनराशि के उपयोग के संबंध में पूर्व में जारी मितव्ययिता के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।
इस संबंध में जारी शासनादेश में यह भी कहा गया है कि सौंज माइनर परियोजना में कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता एवं समय से पूरा कराये जाने की जिम्मेदारी संबंधित मुख्य अभियन्ता की होगी।