यातायात माह में थाना दिवस के अवसर थाना गोसाईंगंज में लगा “फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप
लखनऊ, सुल्तानपुर रोड थाना गोसाईगंज में चल रहे यातायात माह में थाना दिवस के अवसर पर आज “फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप” का आयोजन किया गया। जोकि निःशुल्क कैम्प का थाना गोसाईगंज के एस.एच.ओ. डी.के.उपाध्याय व लायंस क्लब ने किया। कैम्प हेतु चिकित्सा सुविधायें “खुशी फाउंडेशन” व यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई ने उपलब्ध कराने में सहयोग किया।
कैम्प में डा0 वनीता द्विवेदी, डा0 आशीष शिवहरे, डा0 कुर्ािल, डा0गौतम, डा0ए0के0 श्रीवास्तव, डाँ0 ए0के0 द्विवेदी ने डेंटल, डायबिटिक, आर्थो, योगा, डाइटिशियन, पैथालॉजी जाँचें, डायग्नोस्टिक सेवाएं, थाँयरायड सेवाएं, हीमोग्लोबिन की जांच एवं मुफ्त सलाह दी, साथ-साथ कुछ दवाओं का भी वितरर् िकिया गया। कैम्प में क्षेत्र की जनता और पुलिस के जवानों की आँखों की जाँच की गयी। कैम्प में सहयोग करने वालों में लायंस क्लब अध्यक्ष मनीषा खरे, कोषाध्यक्ष रूपाली अरोरा एवं सचिव तनिमा शुक्ला थी ।
वरिष्ठ डा0 अवधेश द्विवेदी ने बताया कि “खुशी फाउंडेशन” के द्वारा संचालित खुशी क्लिनिक एवं रिषभ फाउण्डे'ान मे आयुष चिकित्सा पद्धति पर आधारित चिकित्सीय मे सभी बीमारीयों का आयुष की विभिन्न चिकित्सा पद्वतीयों द्वारा इलाज किया जाता है।
थाना गोसाईगंज के एस.एच.ओ. डी.के.उपाध्याय ने यातायात माह के अवसर पर उपस्थित लोगो को सुरक्षित ड्राईविंग करने के लिए शपथ दिलवाई। लायंन क्लब ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते बच्चों को डायबिटीज बिमारियों से बचने के मोबाइल से दूर और दिनचर्या में फिजिकल गेमों को बढावा देंने को कहा। इस अवसर पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उ0प्र0 शाखा के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, शान-ए-अवध इकाई के चेयरमैन एस0एन0लाल, पी0आर0ओ0 चंद्र भूषर् िअग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल व लायंन राजेश कुमार छाबड़ा सहित उपस्थित थे।