विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को लेटर आॅफ कम्फर्ट निर्गत किये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित


मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 (मेगा परियोजना) के अन्तर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को लेटर आॅफ कम्फर्ट निर्गत किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार मेसर्स हल्दीराम स्नैक्स प्रा0 लि0 गौतमबुद्ध नगर, मेसर्स जे0के0 सीमेन्ट लि0 अलीगढ़, मेसर्स सिल्वरटन पल्प एण्ड पेपर्स प्रा0 लि0 मुजफ्फरनगर, मेसर्स एस0एल0एम0जी0 बेवरेजेस प्रा0 लि0 बाराबंकी, मेसर्स के0आर0 पल्प एण्ड पेपर लि0 शाहजहांपुर, मेसर्स ग्रीनप्लाई इण्डस्ट्रीज लि0 हरदोई, सण्डीला तथा मेसर्स निकिता पेपर्स लि0 जिला शामली को लेटर आॅफ कम्फर्ट निर्गत किये जाएंगे। इन इकाइयों द्वारा प्रदेश में लगभग 2,862.70 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाना प्रस्तावित है। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 7,592 रोजगार सृजन होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?