विभागीय समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही किया जायेगा -प्रमुख सचिव, राजन शुक्ला


लखनऊ: दिनांक 05 नवम्बर, 2019

उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री चेतन चैहान ने आज केन्द्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 स्वयंसेवकों को 'उत्तर प्रदेश शासन प्रशस्ति पत्र' एवं 21 स्वयंसेवकों को 'निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति पत्र' वितरित किया। 

प्रशस्ति पत्र वितरण के पश्चात मंत्री चेतन चैहान जी की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सभी नागरिक सुरक्षा जनपदों के उपनियन्त्रक एवं चीफ वार्डनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी उपनियन्त्रको एवं चीफ वार्डनों द्वारा मंत्री जी को विभागीय समस्याओं से अवगत कराया।  उन्होंने अपनी विभागीय आवश्यकताओं एवं सुविधाओं की मांग भी मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत की। 

नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री राजन शुक्ला ने सभी उपनियंत्रकों एवं चीफ वार्डनों की समस्याओं/ आवश्यकताओं को गम्भीरता से सुनकर उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही शासन स्तर पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिये गये सुझावों पर शासन से निर्णय लेकर आवश्यक शासनादेश जारी किया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा श्री राजन शुक्ला, श्री जवाहर लाल त्रिपाठी निदेशक, नागरिक सुरक्षा, श्री अमिताभ ठाकुर, संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा, श्रीमती अनीता प्रताप, कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?