सभी विधान सभा सदस्यों कोसत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान कराते-विधान सभा अध्यक्ष
उ0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा आज दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को विधान सभा में संविधान दिवस के अवसर पर आहूत विशेष सत्र के समवेत सदनों में मा0 राज्यपाल द्वारा दिये गये अभिभाषण पर चर्चा के उपरान्त सभी विधान सभा सदस्यों को निम्न शपथ भी दिलायी गयीः-
हम विधान सभा, उ0प्र0 के सदस्य सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि
भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएगंे। सामासिक संस्कृति का संवर्द्धन पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगंे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगें।
श्री अध्यक्ष ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर आहूत विशेष सत्र में मा0 मुख्यमंत्री समेत 14 विधान सभा सदस्यों ने भाग लिया। बहुत ही सारवान एवं सारगर्भित चर्चा हुई। संविधान की उद्देशिका एवं मूल कर्तव्यों को सभी वक्ताओं द्वारा अपने भाषण का मूल बिन्दु बनाया गया। संविधान निर्माण से जुड़े डा0 राजेन्द्र प्रसाद, डा0 भीमाराव आम्बेडकर जैसी महान विभूतियों के योगदान का स्मरण किया गया।
श्री अध्यक्ष ने बहुत ही शान्तिपूर्ण एवं सौमंस्यपूर्ण सदन की कार्यवाही संचालन करने में सहयोग हेतु पक्ष-विपक्ष के सभी मा0 सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद एवं कृृतज्ञता व्यक्त की।