राष्ट्रपति ने जनपद मथुरा में अक्षय पात्र संस्था पहुंचकर परिषदीय विद्यालयों के लिए तैयार किए जाने वाले भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया


लखनऊ: 28 नवम्बर, 2019

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने आज जनपद मथुरा में अक्षय पात्र संस्था पहुंचकर परिषदीय विद्यालयों के लिए तैयार किए जाने वाले भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति जी ने संस्था में भोजन बनाने वाली मशीनों, आटा गूंथने वाली मशीनों, आॅटोमेटिक रोटियों का बनना तथा भोजन सप्लाई की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयांे से आये छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति जी, राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी ने स्वयं भोजन परोसा तथा बच्चोें से भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। राष्ट्रपति जी ने श्रीराधा वृन्दावन चन्द्रोदय मन्दिर परिसर में प्रभु राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना की।
मन्दिर के पुजारी एवं अक्षय पात्र मन्दिर के चेयरमैन श्री मधु पंडितदास द्वारा मंत्रोच्चार कर राष्ट्रपति जी सहित अन्य अतिथियों से पूजा अर्चना कराई गयी। इस अवसर पर उन्हें माला एवं शाॅल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही, उन्हें मन्दिर का प्रसाद देते हुए मन्दिर के संबंध में जानकारियों से अवगत भी कराया गया।
राष्ट्रपति जी, राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी विजय कौशल महाराज जी के आश्रम भी गये। भ्रमण के अवसर पर उन्होंने श्री बांके बिहारी जी के मन्दिर जाकर पूजा अर्चना भी की।  
कार्यक्रम में पशुधन मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चैधरी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश कुमार द्विवेदी, विधायक श्री पूरन प्रकाश, मेयर डाॅ0 मुकेश आर्यबन्धु सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------------


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?