पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
बांसी कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह को मुखबिरों द्धारा सूचना मिलने पर की दो शातिर बदमाश बांसी खेसरहा मार्ग पर जा रहे है। सूचना पाते ही कोतवाल। बांसी ने मय फोर्स बदमाशों के तलाश में निकल लिए जहां उन्हें देवरिया गांव से पहले बदमाश बाइक से जाते हुए भोर में चार बजे दिखे पुलिस को देखते। ही बदमाशों ने फायर किया जिसमें एस आई अजय सिंह को हाथ में गोली लग गई पुलिस द्धारा फायर करने पर एक बदमाश को पैर में गोली लगी है और दोनों शातिर पुलिस की गिरफ्त में ।मौके पर पुलिस कप्तान विजय ढुल ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तथा बांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती एस आई और एक घायल बदमाश का हाल जाना,एक एस आई व एक बदमाश को लगी गोली।।एस आई व बदमाश का अस्पताल मे चल रहा है इलाज।।मुठभेड़ मे एस आई अजय सिह को लगी गोली।।
मुठभेड़ मे दो बदमाश गिरफ्तार।।बांसी कोतवाली के बांसी बेलौहा मार्ग पर देवरिया गांव के पहले सड़क पर हुई मुठभेड़।