पूरे जिले के हर लोधी बाहुल गाँव में फूँका जाएगा नगर निगम व महापौर का पुतला- हरिओम लोधी
आगरा। नगर निगम सीमा विस्तार के विरोध में अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा की बैठक अवंतीबाई पार्क दहतोरा में हुई।
बैठक की अध्यक्षता डॉ उदल सिंह व संचालन हरिकिशन लोधी ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि नगर निगम के द्वारा सात गाँव को अपनी सीमा में सम्मलित करने का प्रस्ताव को पास करना तर्क संगत नही है। नगर निगम द्वारा महज़ अपनी आय बढ़ाने के लिए गाँव, ग़रीब, किसान पर टेक्स का अनायास बोझ डाला जा रहा है। जब इन गाँव के ग्रामीण नगर निगम में जाना नही चाहते है तो नगर निगम बिना इनकी मर्ज़ी के इन गाँव को ज़बरन क्यूँ अपनी सीमा में शामिल करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि सीमा विस्तार में जिन सात गाँव को शामिल करने का प्रस्ताव नगर निगम में पास किया गया है उनमें से चार गाँव दहतोरा, कलाल खेरिया, तोरा, चमरोली लोधी बाहुल गाँव है। लोधी समाज के इन गाँव को नगर निगम में सम्मलित करने से ना सिर्फ़ इन गाँव में बल्कि पूरी लोधी समाज में आक्रोश व्याप्त है।
बहुत जल्द नगर निगम के सीमा विस्तार के विरोध में लोधी समाज की महापंचयत बुला कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि षडयंत्र के तहत लोधी समाज को परेशान करने की मानसिकता से नगर निगम द्वारा सीमा विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया गया है।सीमा विस्तार से ग्रामीणों में मानसिक व आर्थिक शोषण का भय व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा जिलर भर के हर लोधी बाहुल गाँव में नगर निगम सीमा विस्तार के विरोध में पूरे जिले में नगर निगम व मेयर (महापौर) का पुतला दहन करेगी।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि किसी भी क़ीमत पर नगर निगम सीमा विस्तार में गाँव को जाने नही दिया जायेगा। इसके लिए ग्रामीण सड़क पर आंदोलन के साथ कोर्ट में भी याचिका दाख़िल करेंगे।
प्रमुख रूप से रजत लोधी, कल्यान सिंह, राहुल राजपूत, सुंदर सिंह, अनिल चौधरी, केशव वर्मा, रोहित शर्मा, मुकेश राजपूत, सतीश लोधी, प्रेम सिंह, लाल सिंह जाटव, हेत सिंह वर्मा, नरेश लोधी, राकेश लोधी, रोशन सिंह राजपूत, चंदू चौधरी,शाबीर खान, अमित बघेल, तेजवीर सिंह, गोविंद राजपूत, राजेंद्र राजपूत योगेश लोधी पंकज लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।