महामना मालवीय मिशन द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता शलाका प्रतियोगिता का आयोज


महामना मालवीय विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, गोमती नगर, लखनऊ के परिसर में महामना मालवीय मिशन लखनऊ द्वारा संचालित श्रीमद्भगवद्गीता समिति द्वारा गीता के प्रचार प्रसार के क्रम में श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 (श्लोक संख्या 1 से 15) पर आधारित गीता शलाका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 33 विद्यालयों के 53 छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गयाप्रतियोगिता में गीता पर आधारित 100 प्रश्नों की प्रश्नावली का उत्तर देना तथा लाटरी द्वारा चयनित श्लोक का पाठ तथा उसका अर्थ व भाव बताना थाप्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती आनन्द मूर्ति, श्रीमती आरती अवस्थी तथा श्री हृदय नारायण जी बाजपेई थेकड़ी प्रतिस्पर्धा में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाला विद्यालय महामना मालवीय विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, गोमती नगर की टीम रही जिसमें प्रथम पुरस्कार विद्यालय की छात्रा सुश्री तृप्ति शुक्ला तथा द्वितीय पुरस्कार श्री अरूण प्रताप सिंह को मिला। तृतीय पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई, सी-ब्लाक, इन्दिरा नगर की छात्रा वत्सला शुक्ला को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त 6 छात्रों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। इन छात्रों को नकद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में गीता समिति के संयोजक सभाजीत सिंह, अध्यक्ष ब्रिजेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष त्रय कैशरी प्रसाद शुक्ला, कैलाश चन्द्र शर्मा, धर्मराज चौधरी तथा सचिव कुन्दन लाल शुक्ला व मिशन के अन्य पदाधिकारी, सदस्य तथा भारी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?