गोवा विधान सभा के अध्यक्ष, श्री राजेश पाटनेकर जी, सात सदस्यों एवं 3 अधिकारियों की टीम के साथ पहुचेंगे

गोवा विधान सभा के  अध्यक्ष, श्री राजेश पाटनेकर जी, सात सदस्यों एवं 3 अधिकारियों की टीम के साथ पहुचेंगे। दिनांक-19 एवं 20.11.2019 को लखनऊ में अवस्थान करेंगे। दिनांक-20.11.2019 को 12ः00 बजे  अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित जी के साथ संसदीय विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। दिनांक-20.11.2019 शाम को गोवा के अध्यक्ष विधान सभा के सम्मान में उ0प्र0 विधान सभा के  अध्यक्ष अपने शासकीय आवास-5, माल एवेन्यू पर रात्रि भोज देंगे। दिनांक-21.11.2019 को गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?