एक्यूप्रेशर एक प्राचीन चिकित्सा प्राविधि है और इसके द्वारा बड़े से बड़े रोग का भी सफल उपचार
एक्यूप्रेशर एक प्राचीन चिकित्सा प्राविधि है और इसके द्वारा बड़े से बड़े रोग का भी सफल उपचार किया जा सकता है और इस चिकित्सा प्राविधि के कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते है। किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति अपनी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए इस चिकित्सा पद्यति का उपयोग कर सकता है समष्टि फाउंडेशन, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन, लखनऊ इकाई और कंचनकाया योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ० नम्रता जोशी ने लोगों इस चिकित्सा पद्यति के विषय में बतलाया। इस अवसर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह,जोड़ो, गर्दन तथा कमर दर्द तथा अन्य कई गंभीर रोगो से ग्रसित लोगों का सफल उपचार किया गया। शिविर में भरी संख्या में लोगों में लोगों ने इस चिकित्सा पद्यति का लाभ उठाया और अपनी स्वास्थ्य
सम्बन्धी समस्याओं का सफल निदान प्राप्त किया।समष्टि फाउंडेशन तथा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन, लखनऊ इकाई के अध्यक्ष और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राकृतिक चिकित्सक डॉ० सत्येन्द्र मिश्र ने लोगो को बतलाया कि अब लखनऊ शहर में भी एक्यूप्रेशर के प्रशिक्षण हेतु शिक्षा संस्थान खोला गया है जहाँ लोग इस चिकित्सा पद्यति को अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सीख सकते हैं। इस अवसर पर डॉ० ऋचा गुप्ता, डॉ० राकेश श्रीवास्तव, डॉ० प्रीति पाण्डेय, डॉ० पूनम शर्मा ने भी लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया।
(Dr. Amit Khanna)
General Secretary
Samashti Foundation
09235291945