जस्सी गिल-बबल राय का लाइव शो में 20 को
आगरा : ख़ुशी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से जस्सी गिल व बबल राय लाइव शो 20 अक्टूबर को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ओरियंट ताज में होने जा रहा है | लाइव शो को महिलाओ व बच्चो पर हो रही हिंसा के खिलाफ रोकथाम को समर्पित किया है | जिसमे जस्सी गिल व बबल राय के पंजाबी गीतों पर ताजनगरी जमकर थिरकेगी| लाइव शो के दौरान मिस्टर, मिस व मिसेज यूनिवर्स 2019 के विजेता का ताज भी पहनाया जायेगा | विजेता प्रतिभागियों को ख़ुशी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से लगभग दो लाख रुपए की नगद धनराशि मंच से दी जाएगी | लाइव शो में जस्सी गिल व बबल राय के साथ बिग बॉस फेम प्रियंक शर्मा व एम टीवी स्पिलिट विला फेम अनमोल चौधरी भी शो में चार चाँद लगाने आगरा आ रहे है | यह जानकारी मीडिया को आयोजक रौनक सौलंकी एंव अमन यादव ने दी |