उद्योगों की स्थापना में आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए समाधान सेल तथा हेल्प डेस्क स्थापित अब तक 535 से अधिक लोगों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का किया गया समाधान -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ: 05 अगस्त, 2019

 

उद्योगों की स्थापना में आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्यालय पर समाधान सेल तथा प्रदेश के समस्त जनपद कार्यालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना कराई गई है। इससे अब तक 535 से अधिक लोगों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की रोजगारपरक योजना संचालित की जा रही है। अमजन को इसका त्वरित लाभ मिले, इसके लिए हर स्तर पर विशेष प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाधान सेल एवं हेल्प डेस्क के माध्यम से उद्यमियों की कठिनाईयों का समाधान स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित किया जा रहा हैं। उद्यमियों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार समस्याओं के निस्तारण में यह सुविधा काफी उपयोगी साबित हो रही है।

डा0 सहगल ने बताया कि प्रारम्भ से अब तक समाधान सेल में 535 फोन कॉल्स प्राप्त हुई, जिनका त्वरित निस्तारण जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। उन्होंने बताया कि समाधान सेल के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग में स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य विभाग की समस्याओं से सम्बन्धित जानकारी की भी अपेक्षा नागरिकों के द्वारा की गयी, जिनका सम्बन्धित विभाग के माध्यम से निराकरण कराया गया। उन्होंने बताया कि समाधान सेल का टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया है, जिसका नम्बर- 1800-258-3113 है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?