राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम ने जनसुनवाई की

लखनऊ, दिनांक 21 अगस्त 2019

 

प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, श्रीमती विमला बाथम ने आज राज्य महिला आयोग मुख्यालय लखनऊ पर महिला जनसुनवाई की। सुनवाई के दौरान 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर प्रगति आख्या उपलब्ध कराने एवं अन्य पर आवश्यकतानुसार पुनः विवेचना कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में विभिन्न जनपदों से आये 08 पीड़ित आवेदिकाओं/आवेदकों द्वारा दिये गये नवीन प्रार्थना पत्रों व साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त 120 नवीन प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम के निर्देशानुसार प्रदेश के 

23 जनपदों क्रमशः मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, सुल्तानपुर, हरदोई, बलरामपुर, मेरठ, वाराणसी, बिजनौर, आगरा, अलीगढ़, झांसी, कानपुर नगर, उन्नाव, कौशाम्बी, फतेहपुर, जौनपुर, अम्बेड़करनगर, चित्रकूट, मथुरा, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी व महोबा में आयोग की सदस्यों के द्वारा भी महिला उत्पीड़न की घटनाओं की उक्त जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक कर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?