राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज में चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती हेतु वाक-इन-इण्टरव्यू 30 सितम्बर से
लखनऊ, दिनांक: 26 अगस्त 2019
राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य एवं सीनियर रेजीडेंट/जूनियर रेजीडेंट/प्रदर्शक/डिमांस्ट्रे
यह जानकारी प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज ने देते हुए बताया कि इन पदो पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार की पूर्व में निर्धारित तिथि 09 सितम्बर, 2019 को बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2019 कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के संबंध में कालेज की बेवसाइट ूूूण्हवअजउबांददंनरण्पद पर उपलब्ध विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।